सरकारी जमीन पर बने दो मदरसों व एक मस्जिद पर चला बुलडोजर
Shravasti News - श्रावस्ती में, जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चलाए जा रहे दो मदरसों और एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। जांच के दौरान अधिकांश मदरसे बिना मान्यता के मिले। प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया था,...

श्रावस्ती,संवाददाता। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों के खिलाफ गुरुवार को भी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दो मदरसों व एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से मदरसों की जांच पड़ताल पहले कराई गई थी। जिसमें अधिकांश मदरसे बिना मान्यता के मिले व कई मदरसे सरकारी जमीन पर बने मिले। इस पर मदरसों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन तय समय में मदरसों के प्रबंधकों ने न तो सरकारी जमीन खाली की और बिना मान्यता के संचालित मदरसों ने मान्यता नहीं ली। इस पर कार्रवाई की जा रही है।
जिसके गुरुवार को तहसील जमुनहा के ग्राम भेलागांव एवं ग्राम बनकटवा महोली में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। इसी के साथ तहसील भिनगा के ग्राम भोजपुर में शासकीय भूमि पर बनी अवैध मस्जिद पर भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।