केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
पलामू जिले के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वे आंदोलन...

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के प्रभारी औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा के खिलाफ निष्क्रिय और इसके कारण दवा कारोबारियों को काफी परेशानी होने की बात करते हुए पलामू जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसएशन ने क्षोभ व्यक्त किया है। साथ ही एक सप्ताह में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जायसवाल, सचिव धरमेंद्र उपाध्याय ने अन्य पदाधिकारी अविनाश कुमार, उदय सिंह, विनोद पाठक आदि के साथ गुरुवार को मेदिनीनगर में प्रेस वार्ता कर अपनी बात को रखा। दवा कारोबारियों के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पलामू जिला छतीसगढ़, यूपी व बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर दवा की तस्करी की जा रही है।
नकली दवा पलामू में बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। इससे सरकार को राजस्व की हानि के साथ-साथ पंजीकृत दवा कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है। शहर के होटल ज्योति लोक में प्रेस वार्ता में सचिव ने कहा कि एसोसिएशन की नजर में औषधि निरीक्षक की भूमिका पर पर सवाल उठने लगा है। उन्हे तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नकली दवा के कारोबार के मामलों में ओषधिक निरीक्षक की भूमिका असंवेदनशील बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।