शिविर में 1076 आवेदकों की दिव्यांगता प्रमाणित
मुजफ्फरपुर में दिव्यांगता पहचान शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 1076 आवेदकों की दिव्यांगता प्रमाणित की। जिले के 16 प्रखंडों से कुल 1685 आवेदन मिले थे। शिविर में बच्चों के यूडीआईडी कार्ड जल्द...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने गुरुवार को दिव्यांगता पहचान शिविर में 1076 आवेदकों की विभिन्न प्रतिशत की दिव्यांगता प्रमाणित की। इसको लेकर जिले के 16 प्रखंडों से कुल 1685 आवेदन मिले थे। इनमें पारू से 104, सरैया से 95, साहेबगंज से 99, मोतीपुर से 89, कांटी से 84, मीनापुर से 156, सकरा से 159, मुरौल से 59, औराई से 68, कटरा से 71, बोचहां से 142, गायघाट से 127, मुशहरी से 106, बंदरा से 123, कुढ़नी से 90 और मड़वन से 113 आवेदन शामिल हैं। शिविर में आए बच्चों के यूडीआईडी कार्ड जल्द निर्गत होंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के स्तर से कार्यवाही की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।