बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, हंगामा
Shamli News - गांव इस्लामपुर घसौली में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित कर दिया, जिससे दलित समाज में रोष फैल गया। पुलिस ने हंगामा शांत किया और आठ लोगों की कमेटी गठित की, जो नई मूर्ति स्थापित करेगी।...

थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा खंडित कर दी। मूर्ति खंडित करने से दलित समाज के लोगों में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया और गांव में आठ लोगों की कमेटी गठित कर शीघ्र ही बाबा साहब की मूर्ति बदलवाने का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में बुधवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति खंडित कर दी। गुरुवार की सुबह दलित समाज के लोगों को जानकारी हुई तो दलित समाज के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझाकर शांत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान उमर नवाज सहित गांव के आठ लोगों की एक कमेटी गठित कराई और शीघ्र ही बाबा साहब की मूर्ति को बदलवाए जाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन के बाद दलित समाज के लोग शांत हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि शीघ्र ही बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। ग्राम प्रधान उमर नवाज सहित आठ लोगों की कमेटी गठित की गई है। उक्त कमेटी बाबा साहब की नई मूर्ति लाकर स्थापित करने का काम करेगी। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।