इराक में इस्लामिक स्टेट का प्रमुख ढेर
-डोनाल्ड ट्रंप और इराकी पीएम ने की पुष्टि बगदाद, एजेंसी। इस्लामिक स्टेट का

बगदाद, एजेंसी। इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई इराक में एक अभियान के दौरान मारा गया है। ‘अबु खदीजा के नाम से पहचाने जाने वाला अल-रिफाई दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
इराक के प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने एक्स पर पोस्ट किया, अभियान को इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी बलों ने मिलकर अंजाम दिया। इराक के लोग आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीत जारी रखे हुए हैं। बयान के अनुसार, अबु खदीजा आतंकवादी संगठन का ‘डिप्टी खलीफा था और उसे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। वहीं, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में एक हवाई हमले के जरिए चलाया गया। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन गुरुवार रात शुरू हुआ था, लेकिन अल-रिफाई की मौत की पुष्टि शुक्रवार को हुई।
कोट:ट्रंप
आईएसआईएस के भगोड़े कट्टरपंथी को इराक में मार दिया गया। हमारे बहादुर सैनिकों ने इराकी और कुर्दिश सरकार के सहयोग से इस मिशन को अंजाम दिया। - डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।