पेपर लीक : झारखंड में दोबारा होगी 10वीं की हिंदी और विज्ञान परीक्षा
झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान परीक्षा 7 और 8 मार्च को दोबारा आयोजित करेगा। 20 फरवरी को परीक्षा रद्द की गई थी क्योंकि प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। झारखंड...

रांची, एजेंसी। झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा सात तथा 8 मार्च को दोबारा आयोजित करेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जेएसी ने 20 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी थी, क्योंकि प्रश्न पत्र कथित तौर पर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इस पेपर लीक मामले में झारखंड पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन कराया था। राज्य सरकार ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।