Jofra Archer s Performance Improves Sandeep Sharma Praises Rajasthan Royals Bowler खेल : क्रिकेट - लगातार बेहतर हो रहा है जोफ्रा का प्रदर्शन : संदीप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJofra Archer s Performance Improves Sandeep Sharma Praises Rajasthan Royals Bowler

खेल : क्रिकेट - लगातार बेहतर हो रहा है जोफ्रा का प्रदर्शन : संदीप

लगातार बेहतर हो रहा है जोफ्रा का प्रदर्शन : संदीप चंडीगढ़, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - लगातार बेहतर हो रहा है जोफ्रा का प्रदर्शन : संदीप

लगातार बेहतर हो रहा है जोफ्रा का प्रदर्शन : संदीप चंडीगढ़, एजेंसी। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा है कि उनके साथी और दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है जो अच्छा संकेत है। आर्चर ने हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मैच में चार ओवर में 76 रन लुटाए थे। फिर कोलकाता के खिलाफ भी बिना विकेट रन लुटाए। लेकिन उसके बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ शनिवार को पहले ओवर में दो विकेट लेकर टीम की जीत अहम भूमिका निभाई।

संदीप ने राजस्थान की जीत के बाद कहा, पहले दो मैच में काफी दबाव था और मुझे लगता है कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ। जोफ्रा विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह टीम में जो कौशल जोड़ता है, उसका कोई सानी नहीं है। बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं।

आर्चर ने शुरुआती ओवर में प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था। संदीप ने कहा, सबको विश्वास था कि जिस दिन वह एक या दो ओवर में दो विकेट हासिल कर लेगा, उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसका प्रदर्शन भी बेहतर होता जाएगा।

संदीप ने भी दो विकेट लिए और जीत में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा, हमने पिच का अच्छी तरह से आकलन किया। हमने बल्लेबाजों से परिस्थितियों के बारे में बात की और पूछा कि कैसी गेंदों को खेलना मुश्किल है। इससे हमें काफी मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।