Kiren Rijiju Claims Rahul Gandhi Avoided Waqf Debate Due to Christian Community Pressure वक्फ:: वक्फ पर राहुल गांधी के न बोलने की वजह दबाव संभव: रिजिजू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKiren Rijiju Claims Rahul Gandhi Avoided Waqf Debate Due to Christian Community Pressure

वक्फ:: वक्फ पर राहुल गांधी के न बोलने की वजह दबाव संभव: रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में वक्फ पर बहस में भाग नहीं लिया, जिसके पीछे ईसाई समुदाय का दबाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल सुरक्षित खेल खेल रहे थे और इस महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ:: वक्फ पर राहुल गांधी के न बोलने की वजह दबाव संभव: रिजिजू

- ईसाई समुदाय का दबाव इसकी बड़ी वजह हो सकता है - दूसरा कारण ये भी कि वे वक्फ पर बोलना नहीं चाहते होंगे

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि संसद में वक्फ पर बहस में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। इसका कारण ईसाई समुदाय का उनपर अत्यधिक दबाव हो सकता है।

किरेन रिजिजू ने बुधवार को एक साक्षात्कार में ये बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस मामले में सुरक्षित खेल खेल रहे थे। इसी वजह से वे बहस में शामिल नहीं हुए, जबकि काग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में थीं। उन्होंने कहा कि मैं तो इससे भी आश्चर्यचकित था कि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी मतदान में शामिल नहीं हुईं। वहीं राहुल गांधी मतदान के लिए बहुत देर में सदन में आए। राहुल गांधी ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया, इसका बड़ा कारण ईसाई समुदाय का उनपर दबाव हो सकता है। दूसरा ये भी है कि वे इसपर बोलना नहीं चाहते होंगे क्योंकि आप जो भी बोलेंगे सब रिकॉर्ड में दर्ज होगा, इसलिए उन्होंने ये सुरक्षित तरीका अपनाया हो, लेकिन मैं ये मानता हूं कि ये उनका स्मार्ट गेम नहीं है। ये अहम बिल था जिसपर नेताअें को बोलना चाहिए लेकिन राहुल गांधी ने इससे बचाव किया है।

..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।