वसूली नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में बिश्नोई गैंग
जालना (महाराष्ट्र) के गृहमंत्री योगेश कदम ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने जबरन वसूली नेटवर्क को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में मुंबई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कदम ने कहा कि...

जालना (महाराष्ट्र), एजेंसी महाराष्ट्र के गृहमंत्री योगेश कदम का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने जबरन वसूली नेटवर्क को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन महाराष्ट्र सरकार उस पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हाल ही में मुंबई के एक होटल से क्राइम ब्रांच द्वारा पांच लोगो को हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद जब उनसे अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा और अधिक बढ़ाए जाने के संबंध में सवाल किया गया तो कदम ने कहा कि खान को पहले ही सुरक्षा मिली हुई है।
मंत्री ने कहा कि बिश्नोई गैंग अपने वसूली नेटवर्क को बढ़ाकर लोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन सरकार उसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बीते शनिवार को ही क्राइम ब्रांच की टीम ने अंधेरी के एक होटल से पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वे लोग बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।