Man Injured Defending Brother from Assault in Gandhi Nagar Shahdara भाई की पिटाई का विरोध करने पर सिर फोड़ा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Injured Defending Brother from Assault in Gandhi Nagar Shahdara

भाई की पिटाई का विरोध करने पर सिर फोड़ा

शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पिटाई का विरोध किया, जिससे वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने न केवल उसके भाई को मारा, बल्कि उसकी भी पिटाई की और सिर फोड़ दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
भाई की पिटाई का विरोध करने पर सिर फोड़ा

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार रात छोटे भाई की पिटाई कर रहे लोगों का विरोध करना एक शख्स को भारी पड़ गया। आरोपियों ने भाई के अलावा पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सुहैल अहमद परिवार के साथ मस्जिद वाली गली, कैलाश नगर में रहता है। वह कपड़े बेचने का ऑनलाइन कारोबार करता है। 28 मार्च की रात वह घर के पास स्थित पार्क के गेट पर खड़ा था। इसी दौरान किसी ने बताया कि उसके भाई जीशान और फारा के साथ पड़ोस के आशिफ और अयान अपने दो तीन दोस्त मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने बीचबचाव करने पहुंचा तो उसका सिर फोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।