भाई की पिटाई का विरोध करने पर सिर फोड़ा
शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पिटाई का विरोध किया, जिससे वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने न केवल उसके भाई को मारा, बल्कि उसकी भी पिटाई की और सिर फोड़ दिया।...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार रात छोटे भाई की पिटाई कर रहे लोगों का विरोध करना एक शख्स को भारी पड़ गया। आरोपियों ने भाई के अलावा पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सुहैल अहमद परिवार के साथ मस्जिद वाली गली, कैलाश नगर में रहता है। वह कपड़े बेचने का ऑनलाइन कारोबार करता है। 28 मार्च की रात वह घर के पास स्थित पार्क के गेट पर खड़ा था। इसी दौरान किसी ने बताया कि उसके भाई जीशान और फारा के साथ पड़ोस के आशिफ और अयान अपने दो तीन दोस्त मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने बीचबचाव करने पहुंचा तो उसका सिर फोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।