फॉलोअप --- बुकी से रंगदारी मांगने के बाद घर के बाहर गोलीबारी
नई दिल्ली के शाहदरा जिले में एक सट्टा कारोबारी को चार करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बाइक सवार नकाबपोश शूटरों ने उसके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।...

--- बाइक सवार नकाबपोश शूटर ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद हुआ फरार नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
शाहदरा जिले में रंगदारी व गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों जिले के जगतपुरी इलाके में एक सट्टा कारोबारी (बुकी) से चार करोड़ की रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच बुधवार तड़के बाइकसवार शूटरों ने सट्टा कारोबारी के घर के बाहर फिर से धमकाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने एक ही जगह पर एक के बाद एक वारदातें करते हुए जिला पुलिस व सुरक्षा व्यस्था को सीधे तौर पर चेतावनी दे डाली है।
सूत्रों का कहना है कि पहली बार रंगदारी व धमकी मिलने के बाद ही सट्टा कारोबारी डरकर विदेश भाग गया था और फिलहाल वह अभी देश से बाहर ही है। इसके अलावा बुधवार को गोलीबारी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। शाहदरा जिला पुलिस के अलावा अन्य कई पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस की टीमों ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है जिसमें नकाबपोश बाइकसवार धड़ल्ले से गोलीबारी करते हुए इलाके से फरार हो रहा है। पुलिस ने गोलीबारी को लेकर केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस को मौके से कारतूसों के दो खोल बरामद हुए हैं।
कुख्यात गैंगस्टर के नाम से मिली थी धमकी
पीड़ित बुकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका गीता कॉलोनी के एक बुकी से काफी समय से विवाद चल रहा है। इसने विदेश में बैठे गैंगस्टर राशिद केबलवाला के नाम से उसे जान से मरवाने की धमकी दी थी। इसके बाद उसे चार करोड़ की रंगदारी की कॉल मिली। राशिद मकोका समेत कई मामलों में वांछित है। वह गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।