Minor Murdered in Govindpuri Police Investigate Attack by Four Assailants आपसी रंजिश में नाबालिग की चाकू से गोद कर हत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMinor Murdered in Govindpuri Police Investigate Attack by Four Assailants

आपसी रंजिश में नाबालिग की चाकू से गोद कर हत्या

गोविंदपुरी में मंगलवार सुबह एक नाबालिग फैजल की चार लोगों ने चाकू से हत्या कर दी। फैजल ई-रिक्शा चलाता था और अपने मौसी के घर पर रहता था। घटना के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on
आपसी रंजिश में नाबालिग की चाकू से गोद कर हत्या

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी में मंगलवार सुबह एक नाबालिग की चार लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर एक नाबालिग को पकड़ लिया है, जबकि तीन आरोपियों को तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय फैजल गोविंदपुरी में अपनी मौसी के घर रहता था। उसके परिजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पैतृक गांव में ही रहते हैं। फैजल ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार सुबह वह ई-रिक्शा चलाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में गोमती अपार्टमेंट के पास स्कूटी सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और उससे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों ने चाकू निकाला और उस पर हमला किया। आरोपियों का कहना था कि फैजल के चचेरे भाई ने उनके दोस्त की पिटाई की थी। इसी पिटाई का बदला लेने के लिए फैजल की हत्या की गई। राहगीरों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने फैजल को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।