Mohammed Shami Accepts Responsibility as India s Key Fast Bowler Ahead of Champions Trophy खे: लय वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं : शमी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammed Shami Accepts Responsibility as India s Key Fast Bowler Ahead of Champions Trophy

खे: लय वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं : शमी

दुबई में मोहम्मद शमी ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने चोट से वापसी की है और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में नई गेंद संभाली है। शमी ने टूर्नामेंट में आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
खे: लय वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं : शमी

दुबई, एजेंसी। मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है। वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की जरूरतों पर खरे उतर सकें। चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाली। राणा अभी नए हैं और हार्दिक हरफनमौला है जो आमतौर पर वनडे मैच में दस ओवर नहीं डालते। शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कहा, मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिए ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा हरफनमौला है तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं ।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी को अपनी फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है। हमें प्रयास करने होंगे और देखते हैं कि शरीर इसे कैसे लेता है। हम सभी आखिर में मजदूर हैं। मैं अब लंबे स्पैल फेंकने के लिए तैयार हूं। छोटे स्पेल हमेशा आसान होते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह मायने नहीं रखता कि दस ओवर फेंकने हैं या छह ओवर। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी फायदा मिला है कि भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।