खेल : नकवी ने एसीसी अध्यक्ष का पद संभाला
नकवी ने एसीसी अध्यक्ष का पद संभाला दुबई, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के

नकवी ने एसीसी अध्यक्ष का पद संभाला दुबई, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। एसीसी अध्यक्ष पद सदस्य देशों के बीच बारी-बारी से बदलता रहता है और अब पाकिस्तान की बारी है। नकवी 2027 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। नकवी की पहली चुनौती पुरुषों के एशिया कप का सुचारु आयोजन होगा जो टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित किया जाना है लेकिन आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है। सिल्वा ने एसीसी समुदाय, विशेष रूप से बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह की प्रशंसा की। नकवी ने क्षेत्र में खेल के विकास में तेजी लाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा, साथ मिलकर हम नए अवसरों को खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।