कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। मंत्री ने कर्नल को आतंकवादियों की...

- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले का लिया था स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई जबलपुर, एजेंसी। सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मध्य प्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले दिन में हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह को टिप्पणी के लिए फटकार लगाई थी। कोर्ट ने उनके बयान को ‘गटर की भाषा करार देते हुए पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। अदालत ने यह भी कहा कि सशस्त्र बल शायद इस देश में आखिरी संस्थान है, जो ईमानदारी, अनुशासन, बलिदान, निस्वार्थ भाव, चरित्र, सम्मान और अदम्य साहस को दर्शाते हैं।
कर्नल सोफिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं। मध्यप्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनजाति कल्याण मंत्री शाह ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन के रूप में पेश करने की कोशिश की थी। उनके बयानों का स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने पुलिस को मंत्री के खिलाफ शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में शाम छह बजे से पहले प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर अदालत आदेश की अवमानना के लिए कार्यवाही पर विचार कर सकती है। मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। वहीं, अपनी टिप्पणियों को लेकर चौतरफा आलोचनाओं में घिरने के बाद शाह ने सफाई देते हुए कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह दस बार माफी मांगने को तैयार हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विजय शाह को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।