Mutual Fund Inflows Drop 26 in February Amid Market Volatility म्यूचुअल फंड की एसआईपी तीन महीने के निचले स्तर पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMutual Fund Inflows Drop 26 in February Amid Market Volatility

म्यूचुअल फंड की एसआईपी तीन महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली में, शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच फरवरी में म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश 26 प्रतिशत घटकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया। यह लगातार दूसरा महीना है जब इक्विटी फंड में गिरावट आई है। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
म्यूचुअल फंड की एसआईपी तीन महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली, एजेंसी। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एवं मिडकैप योजनाओं में निवेश घटने से फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह 26 प्रतिशत गिरकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया। उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। इक्विटी फंड के निवेश में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है। हालांकि, लगातार 47वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। इसके साथ ही व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी के तौर पर फरवरी में 25,999 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो तीन महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जनवरी में एसआईपी प्रवाह 26,400 करोड़ रुपये और दिसंबर में 26,459 करोड़ रुपये रहा था।

जानकारों ने कहा, एसआईपी प्रवाह में कमी आई है लेकिन यह गिरावट महत्वपूर्ण नहीं है। इसकी वजह यह है कि फरवरी का महीना जनवरी के मुकाबले आंशिक रूप से छोटा होता है। बाजार की अनिश्चितता बढ़ने और शेयर कीमतों में खासी गिरावट के कारण पिछले महीने की तुलना में निवेश की गति धीमी रही।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड ने समीक्षाधीन महीने में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया जबकि जनवरी में 1.87 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेश आया था। इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां फरवरी के अंत में 64.53 लाख करोड़ रुपये रह गईं, जबकि जनवरी में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।