National Commission for Women Forms Committee to Investigate Sexual Harassment Cases in Bhopal College यौन उत्पीड़न की जांच को महिला आयोग ने गठित की समिति, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNational Commission for Women Forms Committee to Investigate Sexual Harassment Cases in Bhopal College

यौन उत्पीड़न की जांच को महिला आयोग ने गठित की समिति

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भोपाल कॉलेज में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर करेंगी। यह समिति 3 से 5 मई तक भोपाल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
यौन उत्पीड़न की जांच को महिला आयोग ने गठित की समिति

नई दिल्ली, एजेंसी राष्ट्रीय महिला आयोग ने भोपाल कॉलेज में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक करेंगी।

भोपाल कॉलेज में कुछ युवकों द्वारा कथित रूप से अपनी पहचान छिपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने, दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के मामले उजागर हुए थे। उनमें से कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

इन मामलों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है। झारखंड की सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर की अध्यक्षता में समिति 3 मई से 5 मई के बीच भोपाल का दौरा करेगी और मामले की जांच करेगी।

आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार समिति के सदस्यों में जबलपुर हाईकोर्ट की अधिवक्ता निर्मला नायक व महिला आयोग के अवर सचिव आशुतोष पांडेय शामिल हैं। समिति स्थानीय अधिकारियों, पीड़िताओं व उनके परिवारों से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। आयोग ने कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने व आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।