यौन उत्पीड़न की जांच को महिला आयोग ने गठित की समिति
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भोपाल कॉलेज में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर करेंगी। यह समिति 3 से 5 मई तक भोपाल का...

नई दिल्ली, एजेंसी राष्ट्रीय महिला आयोग ने भोपाल कॉलेज में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक करेंगी।
भोपाल कॉलेज में कुछ युवकों द्वारा कथित रूप से अपनी पहचान छिपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने, दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के मामले उजागर हुए थे। उनमें से कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।
इन मामलों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है। झारखंड की सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर की अध्यक्षता में समिति 3 मई से 5 मई के बीच भोपाल का दौरा करेगी और मामले की जांच करेगी।
आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार समिति के सदस्यों में जबलपुर हाईकोर्ट की अधिवक्ता निर्मला नायक व महिला आयोग के अवर सचिव आशुतोष पांडेय शामिल हैं। समिति स्थानीय अधिकारियों, पीड़िताओं व उनके परिवारों से मिलकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। आयोग ने कहा कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने व आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।