Olympic Champion Arshad Nadeem Invited to Neeraj Chopra Classic Javelin Throw Competition खेल : भाला फेंक - ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOlympic Champion Arshad Nadeem Invited to Neeraj Chopra Classic Javelin Throw Competition

खेल : भाला फेंक - ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रण

पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता 24 मई को बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भाला फेंक - ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रण

ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में आमंत्रण भाला फेंक प्रतियोगिता

बेंगलुरु, एजेंसी। पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। पहला चरण रोशनी की कमी के कारण 24 मई को पंचकुला के बजाय बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में कराया जाएगा।

अभी नहीं की पुष्टि : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसमें कई स्टार एथलीट हिस्सा लेंगे क्योंकि ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और थॉमस रोहलर ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है। इनके अलावा केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो और अमेरिकी चैंपियन कर्टिस थॉम्पसन ने शामिल होने की पुष्टि की हैं।

टिकट खरीदने होंगे : नीरज ने कहा, हम दुनिया भर के दिग्गज एथलीटों का स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं। इनकी मौजूदगी बेशक प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ाएगी और युवा भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। इस स्पर्धा के लिए अलग-अलग बॉक्स के टिकट होंगे। लेकिन हम कोशिश करेंगे कि टिकट की कीमत बहुत ज्यादा नहीं हो।

चोपड़ा ने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि यह टूर्नामेंट वार्षिक रहेगा। अभी यह सिर्फ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा होगी लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में महिलाओं की स्पर्धा और अन्य स्पर्धाएं भी इसमें जोड़ी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।