8 मई से 1 जून तक होगी सीयूईटी यूजी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 की विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी करेगा। परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी और इसकी अवधि 60 मिनट...

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत डेटशीट जारी करेगा। हालांकि, इससे पहले संक्षेप में परीक्षा के शेड्यूल के बारे में जानकारी दे दी गई है, जिसके मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से 1 जून तक निर्धारित है।सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से शुरू होगी और 1 जून को खत्म होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी ) मोड में होगी। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होने के लिए पहले छात्रों को कुछ मिनट सिस्टम पर दिए दिशा-निर्देश को पढ़ने के लिए दिया जाएगा। पेपर शुरू करने से पहले स्क्रीन पर दिए इस दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए केवल माउस का उपयोग करें। अंतिम रूप से उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले समीक्षा कर लें। परीक्षा एक नहीं बल्कि कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।