सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश
रुड़की, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले इलेक्ट्रशियन की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले इलेक्ट्रशियन की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक दर्जनों स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच पड़ताल की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड राजमार्ग पर गांव ढंडेडी ख्वाजीपुर निवासी सुनील कुमार सैनी की इलेक्ट्रशियन की दुकान है। शनिवार रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। सोमवार को सुनील कुमार अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा से बातचीत करते हुए चोरी के खुलासे की मांग की है। कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।