सेटेलाइट बस स्टैंड निर्माण की धीमी प्रगति पर प्रभारी मंत्री ने उठाए सवाल
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति से काम करने पर नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समयबद्धता से काम पूरा...

शाहजहांपुर, संवाददाता। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहे जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक उपरांत रोजा मेजबान होटल के पास निर्माणाधीन सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण कर लिया। इसमें उन्होंने पाया कि कार्यदायी संस्था द्वारा धीमी गति से बस स्टैंड पर कार्य किया जा रहा है, जिसको देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को तलब करते कहा कि सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी नहीं चलेगी, ससमय कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मौके पर परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि बस अड्डे की स्वीकृत लागत 1248.51 लाख रुपये है। मुख्य भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, यूजी टैंक, टॉयलेट ब्लॉक, इलेक्ट्रॉनिक बस स्टेशन एवं कामर्शियल हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी भौतिक प्रगति 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। साथ ही
मुख्य भवन का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रत्येक तल पर फायर फाइटिंग, प्लंबिंग, फॉल्स सीलिंग, फ्लोरिंग तथा इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन स्ट्रक्चर का कार्य पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में फिनिशिंग एवं बाह्य स्थल का विकास प्रगति पर है। मंत्री ने कहा कि शेष कार्यों को शीघ्रता से एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण हो। निरीक्षण के दौरान महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीसीएस राठौर,नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, एडीएम वित्त अरविंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।