CNG Auto Fire Causes Traffic Chaos on Prayagraj-Chitrakoot Highway धू-धू कर जला ऑटो, प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे जाम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCNG Auto Fire Causes Traffic Chaos on Prayagraj-Chitrakoot Highway

धू-धू कर जला ऑटो, प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे जाम

Kausambi News - रविवार रात कोखराज थाना क्षेत्र के तिलैया टीकुर चौराहा पर एक सीएनजी ऑटो में आग लग गई। इस घटना से प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे पर अफरातफरी मच गई और पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाकर स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
 धू-धू कर जला ऑटो, प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे जाम

कोखराज थाना क्षेत्र के तिलैया टीकुर चौराहा स्थित रोही ओवर ब्रिज के समीप रविवार रात एक सीएनजी ऑटो में आग लग गई। घटना से प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे पर अफरातफरी मच गई। करीब पांच किमी तक लंबा जाम लग गया। जाम में फंसकर वाहन चालक दो घंटे तक परेशान हुए। ऑटो में आग किस कारण से लगी, यह साफ नहीं हो सका है। तिलैया टीकुर चौराहा स्थित रोही ओवर ब्रिज के समीप रविवार रात खड़े ऑटो में आग लग गई। इससे हाईवे पर चल रहे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने यूपी-112 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य व भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ऑटो को खिचवाकर किनारे कराया गया। इस घटना के चलते प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। आवागमन बहाल कराने में पुलिस को लगभग दो घंटे का समय लग गया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के बाद चालक ऑटो को छोड़कर फरार हो गया था। ऑटो सीएनजी था। बीड़ी अथवा सिगरेट पीने से आग लगने की आशंका जताई गई। ऑटो के मालिक के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।