Patient Accuses Ratlam Hospital of Demanding Rs 1 Lakh for Treatment ‘कोमा में बताया गया मरीज अस्पताल से बाहर आया, पैसे मांगने का आरोप लगाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPatient Accuses Ratlam Hospital of Demanding Rs 1 Lakh for Treatment

‘कोमा में बताया गया मरीज अस्पताल से बाहर आया, पैसे मांगने का आरोप लगाया

रतलाम में एक निजी अस्पताल के बाहर एक मरीज ने आरोप लगाया कि उसे इलाज के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई। मरीज, जो अर्धनग्न अवस्था में था, ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया। अस्पताल ने इन दावों से इनकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
‘कोमा में बताया गया मरीज अस्पताल से बाहर आया, पैसे मांगने का आरोप लगाया

रतलाम, एजेंसी। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक निजी अस्पताल के बाहर कमर में 'कोलोस्टॉमी' (शौच के लिए) थैली और नाक में लगी नली के साथ अर्धनग्न अवस्था में खड़े एक मरीज ने चिकित्सकों पर इलाज के लिए एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है। सोमवार को अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपनी भड़ास निकाल रहे इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि रतलाम के मोती नगर निवासी बंटी निनामा को रविवार रात दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुए एक झगड़े में घायल होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने सोमवार को अस्पताल के बाहर हंगामा किया और फिर अपनी पत्नी के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर वहां से चला गया। उसकी पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि उसे यह विश्वास दिलाया गया था कि उसके पति 'कोमा' में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।