शौचालय के सामने से हटने को कहा तो दो को चाकू मारा
घायल में सार्वजनिक शौचालय का केयर टेकर और उसका दोस्त शामिल, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

- घायल में सार्वजनिक शौचालय का केयर टेकर और उसका दोस्त शामिल नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुलाबी बाग इलाके में महिला शौचालय के सामने से हटने को कहने पर बदमाशों ने दो युवकों को चाकू से गोद दिया। यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुलाबी बाग ट्र मार्केट स्थित सार्वजनिक शौचालय में दरभंगा निवासी बीपत पासवान केयरटेकर है। पासवान ने बताया कि वह अपने दोस्त नरेश के साथ शौचालय के बरामदे में बैठा था। इस दौरान कुछ लड़के महिला शौचालय के सामने खड़े थे। वहां से हटने के लिए कहा तो एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। नरेश ने बचाने की कोशिश की तो उसपर भी ताबड़तोड़ चाकू के कई वार कर दिया। राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो फरार हो गए। एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, बीपत पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि नरेश की हालत गंभीर होने की वजह से उसे एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।