मोटी चमड़ी के हो गए है अधिकारी : प्रवेश वर्मा
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्वी दिल्ली में निरीक्षण के दौरान नालों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया और अधिकारियों को सख्त चेतावनी...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एनएच-9 (सर्विस लेन) के किनारे बने नाले बुरी हालत में मिले। इससे नाराज प्रवेश वर्मा ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में अधिकारी मोटी चमड़ी के हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार के साथ अब अधिकारी भी जमीन पर उतर रहे हैं। उनके पसीने निकलेंगे तो चर्बी भी घटेगी। प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से होते हुए त्रिलोकपुरी के चिल्ला गांव और पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में सड़कों और नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि नाले खराब स्थिति में हैं, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और जलभराव और सफाई की समस्या को हल करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने सभी वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इन्हीं अधिकारियों से काम करवाएगी, इनकी जगह कोई नया अधिकारी नहीं आएगा।
अनिवार्य दैनिक निरीक्षण और सख्त निगरानी
अब पीडब्ल्यूडी ने सभी फील्ड अधिकारियों (जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वह रोजाना सड़क निरीक्षण करें और पीडब्ल्यूडी ई-मानिटरिंग ऐप पर रिपोर्ट के साथ तस्वीरें डालें। विभाग ने पाया है कि अधिकारी सड़कों में गड्ढों, टूटे फुटपाथों, अतिक्रमण और अन्य खामियों को रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों द्वारा अनिवार्य ई-मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
नए सख्त नियम
रोजाना सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक(सोमवार से शनिवार तक) फील्ड निरीक्षण अनिवार्य।
निरीक्षण रिपोर्ट को तस्वीरों के साथ पीडब्ल्यूडी ई-मॉनिटरिंग ऐप पर अपलोड करना जरूरी।
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।