पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच अब भेद मिट चुका: रविशंकर
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद मिट चुका है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद पड़ोसी देश के सैन्य शासन का हिस्सा है। प्रसाद ने फ्रांसीसी मीडिया को बताया कि भारत का एक भी...

- पेरिस, एजेंसी। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद अब मिट चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की नीति के रूप में आतंकवाद पड़ोसी देश के सैन्य शासन का हिस्सा है। फ्रांस के दौरे पर गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रसाद ने फ्रांसीसी मीडिया के साथ बातचीत में पाकिस्तान से उपजे आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत के रुख से अवगत कराया। फ्रांस में भारतीय राजदूत के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवादियों को दफनाए जाने के दौरान पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी की तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर पेश कीं।
बताया कि किस तरह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित 52 आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में पनाह मिली हुई है। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान और आतंकवाद के बीच भेद अब मिट गया है। उन्होंने कहा, आतंकवाद (पाकिस्तानी) सरकार की नीति का एक औजार है, जो पाकिस्तान के सैन्य शासन का एक हिस्सा है। वहां कोई लोकतंत्र नहीं है और सबसे हास्यास्पद बात यह है कि जिस जनरल की सेना को भारत से मुंह की खानी पड़ी, उसे फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत कर दिया गया। यह उसकी हमेशा से ही इनकार की स्थिति रही है। - भारत का एक भी विमान पाक क्षेत्र में नहीं घुसा भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सैन्य साजो-सामान के प्रदर्शन को पेरिस में मीडिया द्वारा भी उठाया गया। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने डिजिटल सबूतों के साथ रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई कई ब्रीफिंग की ओर इशारा किया। प्रसाद ने कहा, भारत का एक भी विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में नहीं घुसा। भाजपा नेता ने कहा, अभियान के ब्योरे के बारे में पाकिस्तान झूठ बोलता रहता है, लेकिन आज हमारे सैन्य प्रतिष्ठान ने डिजिटल सबूत के साथ सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।