एयूडी में 3.6 लाख से अधिक छात्रों ने रुचि जताई
डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 3,60,779 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रुचि दिखाई है। विश्वविद्यालय 16 मई से स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करेगा। यह 28 विभिन्न...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) में रिकॉर्ड 3,60,779 छात्रों ने विभिन्न कोर्स में दाखिला के लिए रुचि दिखाई है। दिल्ली शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 16 मई को प्रातःकाल से अपने स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू कर रहा है। विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में 28 विविध पीजी कार्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, विकास अध्ययन, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, विधि आदि शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार कार्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.aud.ac.in) पर प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।