चमकती आंखों को मेंढ़क समझा, निकला मगरमच्छ
अमेरिका के ओवीडो शहर में एक रोबोट कैमरे ने सीवर में पांच फीट लंबा मगरमच्छ खोज निकाला। नगर निगम की टीम एक पाइप की जांच कर रही थी, तभी कैमरे में चमकती आंखें नजर आईं, जो पहले मेंढ़क समझी गईं। यह वीडियो...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के ओवीडो शहर में सड़क पर गड्ढों की जांच के लिए भेजे गए एक रोबोट कैमरे ने सीवर के अंदर पांच फीट लंबा मगरमच्छ खोज निकाला। यह नजारा तब देखने को मिला जब नगर निगम की टीम एक पाइप की जांच कर रही थी और चमकती आंखों को मेंढ़क समझ बैठी।
प्रशासन के मुताबिक, गड्ढों की जांच के दौरान जब कैमरा सीवर में भेजा गया, तो उसमें चमकती आंखें नजर आईं। पहले इसे मेंढ़क समझा गया, लेकिन बाद में यह मगरमच्छ निकला। वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ कैमरे के पास आते ही मुंह खोलकर प्रतिक्रिया देता है और फिर सुरंग के अंदर चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि यह मगरमच्छ शहर के किसी तालाब से पाइप के जरिए सीवर में घुसा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।