महाकुम्भ को लेकर शिंदे के सवाल पर राउत का पलटवार
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने कुंभ में स्नान किया है। राउत ने भाजपा को शिंदे...

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने कुंभ में स्नान किया है।
राउत ने शिंदे की पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को उन्हें सवाल पूछने की ट्रेनिंग देनी चाहिए। शिंदे ने हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल न होने पर सवाल उठाया था। इस पर राउत ने कहा, मैंने कभी आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार, एमएस गोलवलकर, बालासाहेब देवरस या अन्य संघ प्रमुखों को किसी कुंभ में जाते नहीं देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।