महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के आंकड़े चिंताजनक : पवार
एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने मराठवाड़ा और विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं पर चिंता जताई। 2024 में महाराष्ट्र में 2,635 किसानों ने आत्महत्या की। पवार ने कहा कि केंद्र को किसानों की मदद के लिए...

बारामती, एजेंसी। एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को मराठवाड़ा और विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र को किसानों की मदद के लिए नीति बनानी चाहिए। राज्य राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में महाराष्ट्र में 2,635 किसानों ने आत्महत्या की है। पवार ने कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ से जो जानकारी मिली है, वह चिंताजनक है। हम विभिन्न स्थानों से सटीक आंकड़े एकत्र करेंगे। एनसीपी (एसपी) नेता जयंत पाटिल के अजित पवार के नेतृत्व वाले पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर पवार ने कहा कि पाटिल ने पहले ही मीडिया को अपना बयान दे दिया है। पाटिल ने पहले कहा था कि उनके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई थी कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं। शुक्रवार को पाटिल ने बारामती में एक कार्यक्रम में एनसीपी (एसपी) प्रमुख से मुलाकात की और बाद में कहा कि वह परेशान नहीं हैं और उनके बयान से गलत निष्कर्ष निकाला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।