खेल : मंधाना दूसरे स्थान पर पहुंचीं
आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना (727 रेटिंग अंक) आईसीसी महिला

आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना (727 रेटिंग अंक) आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनकी निगाह एक फिर शीर्ष स्थान हासिल करने पर है। मंधाना ने श्रीलंका में हाल में संपन्न त्रिकोणीय सीरीज में 264 रन बनाकर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह 2019 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं। मंधाना दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (738) से सिर्फ 11 रेटिंग अंक पीछे हैं। श्रीलंका की कप्तान सी अटापट्टू दो स्थान ऊपर सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स पांच स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गईं।
हरमनप्रीत कौर एक स्थान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गईं। भारतीय स्पिनर स्नेह राणा चार पायदान ऊपर 34वें नंबर पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे और मेगन शॉट तीसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर हैं। गार्डनर ऑलराउंडरों में शीर्ष पर हैं। भारत की दीप्ति को एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।