चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, कराई सुरक्षित लैंडिंग
जयपुर से चेन्नई जा रहे स्पाइस जेट के विमान का टायर फट गया, लेकिन विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने क्रू को सूचित किया कि मुख्य पहिए का टुकड़ा रनवे पर मिला। विमान ने आपात...

चेन्नई, एजेंसी जयपुर से चेन्नई जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान का टायर फटने के बाद उसकी चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई।
एयर लाइंस के प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान ने जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। इस बीच जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के क्रू सदस्यों को सूचना दी कि विमान के मुख्य पहिए का टुकड़ा रनवे पर पड़ा मिला है।
जिसके बाद यात्रा को जारी रखते हुए चेन्नई पहुंचकर विमान को आपात स्थिति के मानदंडों का पालन करते हुए सुरक्षित उतार लिया गया। प्रवक्ता के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के दूसरे मुख्य पहिए में दिक्कत थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।