Sunrisers Hyderabad Aim to Break Losing Streak Against Gujarat Titans खेल : हार का क्रम तोड़ना चाहेगा हैदराबाद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSunrisers Hyderabad Aim to Break Losing Streak Against Gujarat Titans

खेल : हार का क्रम तोड़ना चाहेगा हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार तीन हार के बाद जीत की कोशिश करेगी। रविवार को उन्हें गुजरात टाइटंस की चुनौती का सामना करना है। पिछले साल की उपविजेता हैदराबाद का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हार का क्रम तोड़ना चाहेगा हैदराबाद

हैदराबाद, एजेंसी। धमाकेदार आगाज के बाद लगातार तीन मुकाबले हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। पैट कमिंस की टीम के सामने रविवार को घर में गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी। पहले मैच में 286 रन बनाने वाला हैदराबाद उसके बाद 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पिछले साल की उपविजेता हैदराबाद की टीम आक्रामकता और अति आक्रामकता के बीच संतुलन बनाने में नाकाम रही है। उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिए हैं। उसके लिए राहत की बात यह है कि उसकी टीम को गुजरात के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है जहां अभी तक रन वर्षा होती रही है। हार का सिलसिला खत्म करने के लिए उसके मुख्य बल्लेबाजों हेड, किशन और क्लासेन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

गेंदबाजी भी टीम के लिए चिंता का विषय लगती है। युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी (चार विकेट) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दिख रहा है। कमिंस की इकोनॉमी रेट 12.30 रन प्रति ओवर है। वहीं उनके देश के एडम जांपा की इकोनॉमी रेट 11.75 है। अनुभवी शमी भी महंगे रहे। उन्होंने अभी तक प्रति ओवर 10 रन दिए हैं।

वहीं, शुभमान गिल की टीम ने लय हासिल कर ली है। बेंगलुरु में बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। बटलर और सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं। गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन तीनों से टीम को फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। गुजरात के मुख्य तेज गेंदबाज रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की टीम उनकी भरपाई कौन करता है। उनकी जगह फिलिप्स को लिया जा सकता है जिनकी मौजूदगी में गुजरात की बल्लेबाजी और फील्डिंग को भी मजबूती मिलेगी।

----------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 5

गुजरात जीता : 3

हैदराबाद जीता : 1

बेनतीजा : 1

-------------

नंबर गेम

-3 साल से हैदराबाद की टीम गुजरात से जीत नहीं पाई है। उसने एकमात्र मैच 2022 में आठ विकेट से जीता था

-7 विकेट से हराया था गुजरात ने हैदराबाद को पिछले साल जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।