विदेश :: पांच साल के लिए इस्लामी समूह के अधीन रहेगा सीरिया
- सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति ने संविधान पर हस्ताक्षर किए दमिश्क, एजेंसी। सीरिया के

- सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति ने संविधान पर हस्ताक्षर किए दमिश्क, एजेंसी।
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक अस्थायी संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत पांच वर्षों के लिए देश इस्लामी शासन के अधीन रहेगा। देश के अंतरिम शासकों को देश के अधिकांश हिस्सों में अपना प्रभुत्व कायम करने के लिए तब से संघर्ष करना पड़ रहा है, जब से इस्लामी पूर्व विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस ने दिसंबर में विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसने पूर्व नेता बशर असद को सत्ता से हटा दिया था।
अस्थायी संविधान का मसौदा तैयार करने वाली अल-शरा समिति के सात सदस्यों में से एक अब्दुल हामिद अल-अवाक ने कहा कि इसमें पिछले संविधान के कुछ प्रावधानों को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें यह शर्त भी शामिल है कि राष्ट्राध्यक्ष मुस्लिम होना चाहिए तथा इस्लामी कानून न्यायशास्त्र का मुख्य स्रोत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।