नीति आयोग की बैठक को लेकर स्टालिन का पलानीस्वामी पर पलटवार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी पर निशाना साधा। स्टालिन ने कहा कि पलानीस्वामी को राज्य सरकार में कोई दोष नहीं दिखता, इसलिए वह ऐसे मुद्दों पर जोर दे रहे हैं।...

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी पर नीति आयोग की बैठक को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा। स्टालिन ने कहा कि पलानीस्वामी ऐसे मुद्दे पर इसलिए जोर दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें राज्य की डीएमके सरकार में कोई दोष नजर नहीं आ रहा है। मालूम हो कि पलानीस्वामी ने कहा था कि स्टालिन अपने परिवार के धन की सुरक्षा के लिए नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले तीन वर्षों से नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए स्टालिन 24 मई को केवल अपने परिवार का हित सुनिश्चित करने के लिए बैठक में शामिल हुए।
स्टालिन ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा कि मैं पलानीस्वामी का जवाब देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।