एक पेड़ पर उगेंगे 40 तरह के फल
-08 वर्ष में तैयार हुआ ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिये फिलाडेल्फिया, एजेंसी। अमेरिका के फिलाडेल्फिया

फिलाडेल्फिया, एजेंसी। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में एक ऐसा अनोखा पेड़ लगाया गया है, जिस पर 40 तरह के फल उगेंगे। वनस्पति वैज्ञानिक सैम वैन एकेन ने ‘ट्री ऑफ 40 फ्रूट नाम की इस परियोजना के तहत यह खास पेड़ तैयार किया है। इस पर खुबानी, चेरी, आड़ू, आलूबुखारा और कई तरह के फल लगेंगे।
इस पेड़ को बनाने के लिए ग्राफ्टिंग नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक पेड़ की टहनी को दूसरे पेड़ से जोड़कर नया पेड़ तैयार किया जाता है। इसी तकनीक से इस पेड़ पर अलग-अलग फल उगाए जाएंगे। वैन एकेन का कहना है कि इस तरह का एक पेड़ बनाने में आठ साल तक का समय लगता है। यह सिर्फ एक खेती का तरीका नहीं, बल्कि कला और विज्ञान का अनोखा मेल है। टेंपल यूनिवर्सिटी में छात्र इस प्रक्रिया को सीख रहे हैं। कुछ वर्षों में यह पेड़ तरह-तरह के रंग-बिरंगे फल देगा और प्रकृति के जादू का शानदार उदाहरण बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।