चलते-चलते, तकनीक : बैटरी बढ़ाने के लिए हट सकता है एस पेन
सैमसंग अगले साल आने वाले गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में एस पेन को नहीं देने पर विचार कर रहा है। एस25 अल्ट्रा में भी ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी हटा दी गई थी। सैमसंग बैटरी क्षमता को 7000 एमएएच तक बढ़ाने के लिए एस...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 02:55 PM

अगले साल आने वाले सैमसंग ग्लेक्सी एस26 अल्ट्रा में सैमसंग कुछ ऐसा कर सकता है जो शायद लोगों का पसंद न आए। दरअसर सैमसंग एस26 अल्ट्रा में एस पेन नहीं देने पर विचार कर रहा है। बता दें कि इस साल लांच हुए एस25 अल्ट्रा के एस पेन से भी सैमसंग ने ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी को हटा दिया था। सैमसंग बैटरी क्षमता को 7000 एमएएच तक बढ़ाने के लिए एस पेन को हटाने पर विचार कर रहा है। यह एक स्मार्ट डिजिटल पेन है जिससे लोग अपने डिवाइस को एक नोटबुक, ड्रॉइंग पैड, या रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।