University Responds to Viral Video of Student in Suitcase Prank हरियाणा : सूटकेस में छात्रा को ले जाने का मजाक पड़ा भारी, नोटिस जारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUniversity Responds to Viral Video of Student in Suitcase Prank

हरियाणा : सूटकेस में छात्रा को ले जाने का मजाक पड़ा भारी, नोटिस जारी

हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय ने एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कुछ छात्रों ने छात्रा को सूटकेस में बंद कर घुमाने की शरारत की। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा : सूटकेस में छात्रा को ले जाने का मजाक पड़ा भारी, नोटिस जारी

- विश्वविद्यालय ने कहा, कुछ विद्यार्थियों ने की छात्रा को घुमाने की शरारत - सभी स्टूडेंट्स को अनुशासन समिति के समक्ष उपस्थित होने का आदेश

- सोशल मीडिया पर छात्रा के सूटकेस से निकलने का वीडियो है वायरल

चंडीगढ़, एजेंसी।

हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय में सूटकेस से छात्रा के निकलने के वीडियो को प्रशासन ने शरारत बताया है। इस घटना पर प्रशासन गंभीर है।

विश्वविद्यालय के मुताबिक, वायरल वीडियो में लड़कियों के छात्रावास के अंदर सूटकेस में छात्रा को ले जाने के लिए कुछ विद्यार्थियों ने शरारत की। हालांकि, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामिल विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें अनुशासन समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। रविवार को विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमने इस मामले में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है।

दरअसल, यह घटना शुक्रवार की है, जब ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रावास के एक वीडियो क्लिप में दो महिला सुरक्षाकर्मी सूटकेस खोलती हुई दिखाई दे रही हैं और लड़की उसमें से बाहर निकलती नजर आ रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा और अटकलें लगने के बाद विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वीडियों में कुछ छात्राएं छात्रावास के अंदर अपनी मित्र के साथ शरारत करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं उसे एक सूटकेस में बंदकर इधर-उधर घुमा रही थीं। प्रवक्ता ने कहा कि वे महिला छात्रावास के अंदर एक सार्वजनिक क्षेत्र में चले गए, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सूटकेस के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस घटना में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।