यूपीआई सेवा कई घंटे प्रभावित, खरीदारी में दिक्कत
नई दिल्ली में शनिवार को तकनीकी खामी के कारण यूपीआई सेवा कई घंटे बाधित रही। इससे ऑनलाइन लेनदेन में परेशानी हुई, पेट्रोल पंप संचालकों को भुगतान में समस्या का सामना करना पड़ा। एनपीसीआई ने तकनीकी समस्याओं...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तकनीकी खामी के कारण यूपीआई सेवा शनिवार को कई घंटे बाधित रही। इस कारण लोगों को ऑनलाइन लेनदेन में काफी परेशानी हुई। दिल्ली में पेट्रोल पंप संचालकों को भुगतान न हो पाने की सूचना के बोर्ड लटकाने पड़े। बाजारों में भी ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। करीब 15 दिन में यह तीसरा मौका था, जब तकनीकी कारणों से यूपीआई के माध्यम से लेनदेन प्रभावित हुआ। इससे पहले दो अप्रैल और 26 मार्च को भी यूपीआई में ऐसी खामी आई थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे दिक्कत शुरू हुई। एनपीसीआई की ओर से भी दोपहर करीब एक बजे अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना अपडेट की गई। एनपीसीआई ने एक्स पर लिखा, बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आंशिक रूप से यूपीआई लेनदेन में दिक्कत आ रही है। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको सूचना देते रहेंगे। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हैं।
इस समस्या के कारण सिर्फ यूपीआई ही नहीं, बल्कि इस पर आधारित भुगतान के अन्य प्लेटफार्म पेटीएम और गूगल पे से भी लेनदेन नहीं हो सका। आनंद विहार स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे शुभम ने बताया कि उन्होंने दो हजार रुपये का भुगतान यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। इत्तेफाक से जेब में डेबिट कार्ड था, तो उससे भुगतान कर दिया, वरना घर से कैश मंगाना पड़ता।
वहीं, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि यूपीआई और इससे संबंधित भुगतान प्लेटफार्म से लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि भुगतान के लिए कई विकल्प होने के कारण ग्राहकों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर साझा की परेशानी
लोगों ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर साझा की है। कुछ लोगों ने रचनात्मक अंदाज में तंज भी किया। एक यूजर ने हिंदी फिल्म के सीन का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि ‘तुमको बर्तन धोना तो आता है ना। एक्स यूजर रिषिका मिश्रा ने लिखा, मैं एयरपोर्ट पर फंसी हुई हूं, मेरी फ्लाइट देर से है, मेरा पर्स खो गया है। यूपीआई भी कोई पेमेंट स्वीकार नहीं कर रहा। पता नहीं अब अगली आफत क्या आने वाली है। एक यूजर मीनाक्षी सिंह ने लिखा कि फिर से यूपीआई डाउन। वाकई, ये क्या चल रहा है?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।