चलते-चलते : विकलांग पेंशन के लिए 16 साल तक गूंगी रही महिला
एक महिला ने विकलांग पेंशन के लिए 16 साल तक गूंगी होने का नाटक किया। साल 2003 में एक ग्राहक के हमले के बाद उसने दावा किया कि उसे बोलने की क्षमता खो गई है। सरकारी जांच के बाद उसे पेंशन मिली, लेकिन बाद...

या 16 साल तक गूंगा बनने का नाटक कर लेती रही पेंशन
मैड्रिड, एजेंसी। एक महिला ने विकलांग पेंशन लेने के लिए 16 साल तक गूंगी रहने का नाटक किया। साल 2003 में एंडालुसिया के एक सुपरमार्केट में काम करने वाली इस महिला पर एक ग्राहक ने हमला कर दिया था। इसके बाद महिला ने दावा किया कि उसे इस हादसे से सदमा हो गया है और वह बोलने की क्षमता खो चुकी है।
सरकारी जांच के बाद उसे विकलांगता पेंशन दी गई, क्योंकि यह दुर्घटना काम के दौरान हुई थी, इसलिए बीमा कंपनी पर भुगतान की जिम्मेदारी डाली गई। लेकिन कई साल बाद बीमा कंपनी को महिला की फाइल में कुछ गड़बड़ लगी। शक होने पर कंपनी ने एक निजी जासूस को लगाया।
जासूस ने अपनी जांच में खुलासा किया कि महिला असल में पूरी तरह ठीक-ठाक बोलती है, लेकिन पेंशन पाने के लिए 16 साल से गूंगा होने का नाटक कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।