सीसीएसयू में आज के सभी पेपर स्थगित
ग्रेटर नोएडा/मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुक्रवार को स्थगित रहेंगी। इसके अलावा, एमबीबीएस के विभिन्न पेपरों की उत्तर कुंजी जारी की गई है। छात्रों को आपत्तियाँ 10 मई तक भेजने का...

ग्रेटर नोएडा/मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार को दो पालियों में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि, बाकी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा और ये पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में यथावत होंगी। स्थगित पेपर की तिथि बाद में जारी होगी। --- एमबीबीएस, एमकॉम की उत्तर कुंजी जारी ग्रेटर नोएडा/मेरठ। सीसीएसयू ने एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री और एमबीबीएस तृतीय भाग प्रथम के विभिन्न पेपर कोड की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यदि छात्रों को कोई आपत्ति है तो वह 10 मई की रात 12 बजे तक ccsumbbsmedical@gmail.com पर भेज सकते हैं। विश्वविद्यालय ने एमकॉम में विभिन्न पेपर कोड की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी की गई है।
एमकॉम की उत्तर कुंजी पर अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।