First Rare Two-Level Lumbar Disc Replacement Surgery in Uttar Pradesh at Fortis Hospital पूर्व भारतीय एथलीट की दुर्लभ स्पाइन सर्जरी हुई, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFirst Rare Two-Level Lumbar Disc Replacement Surgery in Uttar Pradesh at Fortis Hospital

पूर्व भारतीय एथलीट की दुर्लभ स्पाइन सर्जरी हुई

ग्रेटर नोएडा। फोर्टिस अस्पताल में उत्तर प्रदेश में पहली बार दुर्लभ टू-लेवल लंबर डिस्क

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 9 April 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व भारतीय एथलीट की दुर्लभ स्पाइन सर्जरी हुई

ग्रेटर नोएडा। फोर्टिस अस्पताल में उत्तर प्रदेश में पहली बार दुर्लभ टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी का दावा किया गया है। यह सर्जरी पूर्व भारतीय राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट हरपाल सिंह की हुई है, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हेड, स्पाइन एंड ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हिमांशु ने बताया कि इस प्रकार की सर्जरी दुनिया भर में दुर्लभ मानी जाती है। आंकड़ों के अनुसार लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी सभी स्पाइन सर्जरी के मुकाबले एक प्रतिशत से भी कम होती है और जब बात टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट की आती है, तो यह पूरी दुनिया में 0.1 प्रतिशत से भी कम है। बताया गया कि 41 वर्षीय हरपाल सिंह कई वर्षों से गंभीर कमर दर्द से परेशान थे। 2007 में एक स्पाइन सर्जरी के बावजूद उनकी स्थिति बिगड़ती गई। जांच में एल4-5 और एल5-एस1 स्तरों पर डिस्क डीजेनेरेशन और एल3-4 स्तर पर स्पाइनल अस्थिरता का पता चला। उनकी युवावस्था और सक्रिय जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने एल3-4 पर फ्यूजन व एल4-5 तथा एल5-एस1 पर कृत्रिम डिस्क ट्रांसप्लांट का निर्णय लिया। यह सर्जरी दो चरणों में पूरी की गई। इस प्रक्रिया में रक्त वाहिकाओं, पेट के अंगों और नसों को क्षति पहुंचने का जोखिम होता है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव, लकवा या लम्बे समय तक विकलांगता का खतरा रहता है। हालांकि, यह सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है, सर्जरी के बाद हरपाल सिंह अगले दिन से चलने में सक्षम हो गए और बिना किसी न्यूरोलॉजिकल समस्या के चौथे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. भूप सिंह, डॉ. जगदीश चंदर भी शामिल रहे।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।