एनटीपीसी सोसाइटी में फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एनटीपीसी सोसाइटी में रहने वाले अनुज कुश के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। अनुज कार्यालय के काम से कोलकाता गए थे।...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित एनटीपीसी सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपये सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान ले गए। घटना के समय पीड़ित कार्यालय के काम से कोलकाता गया था। पीड़ित फ्लैट मालिक ने थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया है। एनटीपीसी टाउनशिप शौर्या सोसाइटी में रहने वाले अनुज कुश ने पुलिस को बताया कि वह परिवार संग रहते हैं। वह तीन अप्रैल की दोपहर कार्यालय के काम से कोलकाता गए थे। फ्लैट में कोई नहीं था। अनुज वहां से छह अप्रैल को लौटे तो फ्लैट का दरवाजा खुला था और ताला भी टूटा पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने गायब थे। उन्होंने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।