तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, दो को लगी गोली
- शुक्रवार देर रात थाना फेज वन पुलिस की सेक्टर-16 में नाले के पास हुई

नोएडा, संवाददाता। ई-रिक्शा चालक को लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों ने भाई की जमानत के लिए पैसे जुटाने के मकसद से वारदात को अंजाम दिया था।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 अप्रैल को आरोपियों ने फेज-वन थाना क्षेत्र से एक ई-रिक्शा को बुक किया था। सुनसान इलाके में ले जाकर चालक के साथ मारपीट की। बदमाश सिर पर हमला कर नकदी और सामान लूटकर फरार हो गए। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में जांच शुरू कर दी। सेक्टर-16 नोले की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे और ई-रिक्शा पलट गया। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। इनकी पहचान हरौला चौक निवासी विकास और सेक्टर-आठ जेजे कॉलोनी निवासी आजाद के रूप में हुई। तीसरे बदमाश को घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी सरताज के रूप में हुई। बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूटे हुए 3900 रुपये और ई-रिक्शा बरामद कर लिया। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसके भाई विक्की को हाल ही में फेज-वन थाना पुलिस ने प्लाइवुड चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भाई की जमानत के लिए खर्च जुटाने के मकसद से उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उन्होंने फेज-वन से सेक्टर-126 के लिए ई-रिक्शा बुक किया और सुनसान जगह पर चालक से मारपीट कर लूटपाट की। पुलिस की सक्रियता के चलते वे बॉर्डर पार नहीं कर सके और पकड़ लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।