वाटर एटीएम से 12 घंटे निशुल्क पेयजल मिलेगा
नोएडा प्राधिकरण ने गर्मी को देखते हुए छह वाटर एटीएम से अब 12 घंटे पीने का पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ये एटीएम सुबह 8 से शाम 8 बजे तक पानी देंगे। सीईओ डॉ लोकेश एम के अनुसार, यह व्यवस्था गर्मी...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जगह-जगह लगवाए गए छह वाटर एटीएम से अब 12 घंटे पीने का पानी मिलेगा। यह व्यवस्था आज से शुरू हो जाएगी। अधिक गर्मी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के पास, सेक्टर-35 मोरना बस डिपो, सेक्टर-37 हरिजन बस्ती के पास, 45, 64 और फेज टू एरिया के नंगला चरणदास में बीते एक साल में वाटर एटीएम लगवाए गए। इन जगह लोगों को काफी सस्ते में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। अब तक इन एटीएम के जरिए लोगों को सुबह 7 से 12 और शाम को 5 से 8 बजे तक पानी दिया जाता है। अब अधिक गर्मी को देखते हुए दोपहर में भी पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। सीईओ ने बताया कि अब बुधवार से सुबह 8 से शाम 8 बजे तक यानि लगातार 12 घंटे पानी मिलेगा। यह व्यवस्था गर्मी का मौसम समाप्त होने तक जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।