सुखपाल हत्याकांड में एक साल बाद पिस्तौल बरामद
दादरी में एक वर्ष पहले हुए सुखपाल हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य शार्प शूटर नीशू को तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर पिस्तौल बरामद की। सुखपाल की 11 जनवरी 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण...

दादरी, संवाददाता। कांशीराम कॉलोनी के पास हुए एक वर्ष पहले हुए सुखपाल हत्याकांड में पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर ली है। पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य शार्प शूटर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई थी। उसकी निशानदेही पर पिस्तौल मिली। पिछले वर्ष 11 जनवरी 2024 को कांशीराम कॉलोनी के पास सुखपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुखपाल कॉलोनी में किसी परिचित से मिलने आता था, इसलिए बदमाशों ने पहले कई दिन उसकी रेकी की। इसके बाद नीशू और शादाब ने सत्यपाल की हत्या कर दी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया था। अब पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शार्प शूटकर नीशू को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई। नीशू ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पिस्तौल को घोड़ी बछेड़ा गांव के पास एक नीम के पेड़ के नीचे दबा दिया था। नीशू पर लूट, हत्या आदि संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के पच्चीस मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।