Three year old boy drowns in open drain in northeast Delhi दिल्ली में दर्दनाक हादसा, घर के बाहर खेल रहा 3 साल का बच्चा खुले नाले में गिरा; मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Three year old boy drowns in open drain in northeast Delhi

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, घर के बाहर खेल रहा 3 साल का बच्चा खुले नाले में गिरा; मौत

दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे एक तीन साल के बच्चे की खुले नाले में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर को घटी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 21 March 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दर्दनाक हादसा, घर के बाहर खेल रहा 3 साल का बच्चा खुले नाले में गिरा; मौत

दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे एक तीन साल के बच्चे की खुले नाले में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर को घटी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार दोपहर अपने घर के बाहर खेलते समय तीन साल का एक बच्चा खुले नाले में डूब गया। एक अधिकारी ने बताया कि खजूरी खास पुलिस थाने को घटना की सूचना दोपहर करीब 1:39 बजे मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम खजूरी खास की गली नंबर 22 में घटनास्थल पर पहुंची। वहां उन्होंने पाया कि बच्चा नाले में गिर गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत नाले से निकालकर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।