अगर आप फिजिकली फिट है, लेकिन मेंटली आपको तनाव रहता है, तो यह आपकी ओवरऑल हेल्थ पर प्रभाव डालेगा। इसलिए कोशिश करें कि तनाव मुक्त रहें। इसके लिए आपको घर की उत्तर दिशा का का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा गुरु से जुड़ी है। इस दिशा और नीचे दिए गए उपाय से जुड़े ये वास्तु उपाय करने से आप काफी हद तक डिप्रेशन और तनाव से मुक्त हो सकते हैं।
पूर्व उत्तर पूर्व दिशा में एक नाचते हुए मोर की तस्वीर लगाएं। इसके अलावा कोशिश करें कि कपड़े हल्के रंग के ही पहनें, गहरे रंग के कपड़े न पहनें। हल्के रंग के कपड़े खासकर सफेद रंग के कपड़े आपके तनाव के लेवल को कम करेंगे।
अपने बेडरूम में दरवाजे के पीछे दिन भर के उतारे हुए कपड़े टांगना बंद कर दें। ये बहुत नकारात्मकता देते हैं। इससे आपकी नींद में भी खलल पैदा होती है। अपने बेड के ठीक सामने अपनी एक तस्वीर लगाएं, जिसमें आप खुल कर हंस रहे हों।
तनाव का एक कारण आपकी नींद से भी जुड़ा है, इसलिए रात को सोते समय अपने सिरहाने के नीचे एक चांदी का चौकोर टुकड़ा सोमवार को रखें। अपने बेडरूम की दीवारों का रंग सफेद करवाएं।
बृहस्पति देव और शिवजी की पूजा करें। आपको बता दें कि गुरु मन, सोचविचार को कंट्रोल करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए इनकी पूजा से आप तनाव और डिप्रेशन से दूर रहेंगे। इसके अलावा अगर आप घर की नेगेटिविटी को दूर करना चाहते हैं, तो घर की उत्तर पूर्व दिशा की नियमित साफ-सफाई करें। कुछ देर उत्तर और पश्चिम दिशा में बैठें।