संजू सैमसन ने दोहराई रियान पराग वाली गलती, BCCI ने लताड़ा; ठोका 24 लाख का जुर्माना
- गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है जब राजस्थान की टीम ने बीसीसीआई का यह नियम तोड़ा है जिस वजह से सैमसन समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए बुधवार की रात बेहद निराशाजनक रही। पहले उनकी टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उन्हें लताड़ा। दरअसल, गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है जब राजस्थान की टीम ने बीसीसीआई का यह नियम तोड़ा है जिस वजह से सैमसन समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान की प्लेइंग XI में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है।
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पाया गया था, उस दौरान बीसीसीआई ने स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
बीसीसीआई की ताजा प्रेस रिलीच के अनुसार, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 23 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।”
आगे लिखा है, "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।"
राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मिली हार
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को उनके बॉलर्स ने निराश किया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 217 रन बोर्ड पर लगाए। जीटी के लिए साई सुदर्शन चमके जिन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई। आरआर इस हार के बाद 7वें पायदान पर हैं, वहीं गुजरात टॉप पर पहुंच गई है।