Police Register Case Against 18 in Deadly Clash Over Old Rivalry in Dugrayia Village दुगरैया गांव में खूनी संघर्ष मामले में 18 लोगों पर रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Register Case Against 18 in Deadly Clash Over Old Rivalry in Dugrayia Village

दुगरैया गांव में खूनी संघर्ष मामले में 18 लोगों पर रिपोर्ट

Badaun News - दुगरैया गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
दुगरैया गांव में खूनी संघर्ष मामले में 18 लोगों पर रिपोर्ट

क्षेत्र के गांव दुगरैया में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने सोमवार को 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि, घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष आरोपी गांव से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। गांव दुगरैया में रविवार को दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों तरफ से जवाबी हमले हुए और फायरिंग भी की गई थी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे। घटनाक्रम के बाद से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने सोमवार को रिफाकत पक्ष से शफत अली, शाहनवाज, कासिम, शहंशाह, तहमीद, तनवीर, शरीफ, अयान, मुर्शीद और मुजाहिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, दूसरे पक्ष से खुशनसीब की शिकायत पर मुशाहिद, गुड्डा, जहांगीर, रिफाकत और मुशाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दोनों गुटों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने रिफाकत और मुजाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।